Home उत्तर प्रदेश भाजपा मंडल कार्यसमिति की हुई समीक्षा बैठक, बनी चुनावी रणनीति

भाजपा मंडल कार्यसमिति की हुई समीक्षा बैठक, बनी चुनावी रणनीति

0
भाजपा मंडल कार्यसमिति की हुई समीक्षा बैठक, बनी चुनावी रणनीति

सांसद विजय दुबे ने रिकॉर्ड मतों से विजय दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं से किया अपील

कुशीनगर।। लोक सभा चुनाव की रणनीति तैयार करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरुवार को कुशीनगर विधानसभा के टेकुआटार,कसया देहात , साखोपार और कुशीनगर मण्डल की परिचयात्मक सांगठनिक बैठक हुई जिसमें लोक सभा प्रत्याशी व सांसद कुशीनगर विजय दूबे ने कार्यकर्ताओं से चुनाव में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग से पिछले दस वर्षो में कुशीनगर में विकास और विश्वास के नये कीर्तिमान बने हैं।

कुशीनगर आगे बढ़ा है। चाहें वो मेडिकल कालेज हो, कृषि विश्वविद्यालय हो,आवागमन हो, शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो सभी क्षेत्रों में ऐतिहासिक विकास कार्य कराए गए हैं। मैं भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा कुशीनगर लोकसभा के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि जो भी कमी रह गई है मैं उसे भी पूरा करूंगा और पार्टी के विश्वास पर 100 प्रतिशत उतरने का प्रयास ही नहीं भरोसा भी दिलाता हूं।


लोकसभा प्रभारी नरेन्द्र मणि त्रिपाठी ने बैठक मे उपस्थित मंडल स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि देश में एक बार फिर भाजपा की सरकार व नरेन्द्र मोदी पुनः प्रधानमंत्री बने इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को गांव गांव लोगों के घरों में जाकर केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी दें। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब पात्र लाभार्थियों को वृद्धा, विधवा पेंशन ,आवास व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं ताकि हर गरीब तक सरकारी मदद पहुंच सके।


बैठक को जिला उपाध्यक्ष व चुनाव संयोजक अवधेश प्रताप सिंह,कुशीनगर विधानसभा प्रभारी राधेश्याम दीक्षित, जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल, बलिराम यादव ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द, विधानसभा संयोजक डॉ छेदी शर्मा, शिवाकांत सिंह, डॉ महेंद्र सिंह, राजेश राव,मण्डल अध्यक्ष रामायण कुशवाहा, विनोद गुप्ता,किन्नरेश चौबे,अनिल प्रताप राव सहित मण्डल, शक्ति केंद्र और बूथ पदाधिकारी उपस्थित थे।